व्यापारियो ने जुलूस निकालकर सौपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_960.html
जौनपुर । मछलीशहर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने जुलूस निकालकर पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद तहसील परिसर में सीओ अवधेश कुमार शुक्ल को अपनी पाँच सूत्रीय मांगपत्र सौपते हुए कार्यवाही की माग की।बताते है कि विगत 6 सितम्बर को एसटीध्एससी के विरोध में भारत बंद के दौरान नगर में दुकान खुली देख भारत बंद के समर्थकों ने चुंगी चैराहा रोडवेज सहित अन्य जगह दुकानों में तोड़फोड़ करने एंव दुकान में लूट करने की घटना की निंदा करते हुए एक जुलूस निकाला।जुलूस में शामिल व्यापारीयो ने पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद तहसील परिसर में पहुचे।जहा पर उपजिलाधिकारी के मौजूद न रहने पर सीओ अवधेश कुमार शुक्ल को ज्ञापन सौंपते हुए माग किया कि भारत बंद के दौरान भीड़ का नेतृत्वकर्ता की शीघ्र गिरफ्तारी,भीड़ में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की माग,व्यापारियों की सुरक्षा के मद्दे नजर सभी चैराहों पर चैबीस घंटे पुलिस की तैनाती की माग,भीड़ द्वारा लूटी गई सामाग्री,पैसा व हानि की भरपाई के साथ साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज केस में नामो का खुलासा कर कार्यवाही की माग की।इस दौरान अवधेश उमर वैश्य,लाल बहादुर सेठ,नसीम अहमद खां,डॉ मसूद, पन्ना लाल जायसवाल,शिव कुमार अग्रहरि,राजकुमार पटवा,कृपाशंकर श्रीवास्तव एंव राजेश उमर वैश्य सहित नगर के तमाम व्यापारी शामिल रहे।