सपाजनों ने तीसरे दिन केराकत विस में चलायी साइकिल
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_627.html
जौनपुर।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे लोकतंत्र बचाओ-देश
बचाओ साइकिल रैली रविवार को भी निकाली गयी। इस 9 दिवसीय कार्यक्रम के
तीसरे दिन केराकत विधानसभा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गयी। रैली को
पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो क्षेत्र के सभी
गांवों, बाजारों, कस्बों में भ्रमण किया। इस दौरान सपाजनों ने लोगों को
समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। साथ ही जगह-जगह सभा करके
सपाजनों ने अपना विचार व्यक्त किया। रैली में श्रवण जायसवाल, राकेश यादव
लखनऊ, ऋषि यादव, अखिलेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, डा. अमित यादव सहित तमाम
सपाजन उपस्थित रहे।