धूमधाम से मनायी गयी बाबा कीनाराम की जयंती

जौनपुर। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की तपोस्थली हरिहरपुर चन्दवक में श्री सर्वेश्वरी समूह जनपद शाखा के तत्वावधान में बाबा कीनाराम की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अघोर हरिकीर्तन में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। कीनाराम महराज का आज जन्मदिन होने से सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा कीनाराम समाधि पर सिर नवाया। इसी क्रम में एक वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां 1018 पंजीकृत महिला, पुरुष एवं बच्चा रोगियों ने गुर्दा, पेट, हड्डी, बाल रोग, स्त्री रोग के साथ आंख, नाक, गला एवं दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा लाभ लिया। शिविर में डा. हरिशंकर सिंह, डा. एसआर सरोज, डा. जयेश सिंह, डा. नवीन सिंह, डा. एएन कौशिक, डा. अनिल सिंह, डा. अरविन्द श्रीवास्तव, डा. स्पृहा सिंह, डा. शिल्पी सिंह, डा. नमिता सिंह सहित तमाम वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने आल्हा प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 4332792406488279778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item