तोड़ने का नहीं, जोड़ने का कार्य करता है विहिपः डा. राकेश
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_943.html
जौनपुर।
विश्व हिन्दू परिषद जोड़ने का कार्य करता है, न कि तोड़ने में विश्वास करता
है। जाति व धर्म से ऊपर उठने से ही राष्ट्र मजबूत होगा। उक्त बातें विश्व
हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डा. राकेश दूबे ने बक्शा क्षेत्र के के
बसालतपुर गांव में संदीप सिंह के आवास पर स्थापना दिवस पर की। उन्होंने कहा
कि विहिप की स्थापना ही राष्ट्र के साथ मानव कल्याण एवं हिंदुत्व की रक्षा
के लिये किया गया है। हिंदुत्व की रक्षा के लिये विहिप कटिबद्ध है। इस
अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, विहिप उपाध्यक्ष
कृष्णानन्द, मंत्री जन्मेजय, शैलेन्द्र पाण्डेय, रज्जू उपाध्याय, पंकजमणि
उपाध्याय, सुनील मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन
लक्ष्मीशंकर उपाध्याय ने किया। अन्त में संदीप सिंह द्वारा 25 जरूरतमन्दों
को गैस चूल्हा वितरित किया गया।