जीनोम फाउण्डेशन में लगे शिविर में 80 लोग हुये लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2018/09/80.html
जौनपुर।
सिकरारा क्षेत्र के कलवारी गांव में स्थित जीनोम फाउण्डेशन में रविवार को
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जहां 80 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच
करके उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुये दवा भी दी गयी। राहुल महाविद्यालय
परिसर में डीएनए वैज्ञानिक डा. लालजी सिंह द्वारा स्थापित उक्त केन्द्र पर
प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर मंे नगर के बाल रोग
विशेषज्ञ डा. विपुल सिंह व दन्त रोग विशेषज्ञ डा. राहुल सिंह द्वारा
केन्द्र सहित आये मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर जीनोम फाउण्डेशन के
समन्वयक अरुण सिंह, प्रबन्धक अमिताभ सिंह, आशीष सिंह, प्रशांत सिंह,
पैथोलॉजी प्रभारी डीएस प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।