सम्पूर्ण समाधान दिवस से मायूस लौटे 104 फरियादी

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक मडि़याहॅू के तहसील सभागार में किया गया। इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के ज्यादा शिकायत को प्राथमिकता देकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उक्त समाधान दिवस में 117 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 13 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देेशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इसीप्रकार अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम, सीआरओ एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। 
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रामआसरे सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, सीएमओ डा. राम जी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मोतीलाल यादव, तहसीलदार सन्तोष कुमार, क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव, डीडीओ दयाराम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 6333964662728337367

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item