थाना समाधान दिवस के तीन माह का रोस्टर

 जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों का माह अक्टूबर से दिसम्बर 2018 तक तीन माह का रोस्टर जारी किया जा रहा है जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व द्वारा तृतीय शनिवार 20 अक्टूबर को जफराबाद एवं लाइनबाजार, नम्बर 2018 में प्रथम शनिवार को केराकत, चन्दवक, तृतीय शनिवार को जलालपुर कोतवाली, दिसम्बर में प्रथम शनिवार गौराबादशाहपुर, केराकत तृतीय शनिवार को खुटहन, सरपतहा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व को तृतीय शनिवार को सिकरारा, मछलीशहर, नवम्बर प्रथम शनिवार को सयराख्वाजा, बक्शा, तृतीय शनिवार महराजगंज, सुजानगंज, दिसम्बर 2018 में प्रथम शनिवार बरसठी, मीरगंज, तृतीय शनिवार बदलापुर सिंगरामऊ, नगर मजिस्टेªट द्वारा अक्टूबर में तृतीय शनिवार को कोतवाली, नवम्बर में प्रथम शनिवार जफराबाद, तृतीय शनिवार लाइनबाजार, दिसम्बर में प्रथम शनिवार कोतवाली, तृतीय शनिवार जफराबाद, उपजिला मजिस्टेªट शाहगंज द्वारा अक्टूबर में तृतीय शनिवार को शाहगंज, नवम्बर प्रथम खेतासराय, तृतीय सरपतहा, दिसम्बर में प्रथम खुटहन, तृतीय खेतासराय, उपजिला मजिस्टेªट केराकत अक्टूबर तृतीय शनिवार को चन्दवक, नवम्बर प्रथम शनिवार को जलालपुर तृतीय गौराबादशाहपुर, दिसम्बर प्रथम चन्दवक, तृतीय गौराबादशाहपुर, उपजिला मजिस्टेªट सदर द्वारा अक्टूबर तृतीय शनिवार को बक्शा, नवम्बर प्रथम शनिवार को सिकरारा, तृतीय बक्शा, दिसम्बर प्रथम सिकरारा, तृतीय शनिवार को सरायख्वाजा, उपजिला मजिस्टेªट बदलापुर द्वारा अक्टूबर तृतीय शनिवार को सुजानगंज, नवम्बर प्रथम महराजगंज तृतीय सिंगरामऊ, दिसम्बर प्रथम सुजानगंज, तृतीय शनिवार को महाराजगंज, उपजिला मजिस्टेªट मछलीशहर अक्टूबर तृतीय शनिवार को पवारा, नवम्बर प्रथम मुंगराबादशाहपुर, तृतीय मछलीशहर, दिसम्बर प्रथम गौराबादशाहपुर, तृतीय मछलीशहर, उपजिला मजिस्टेªट मडि़याहॅू द्वारा अक्टूबर तृतीय शनिवार को नेवढि़या, नवम्बर प्रथम शनिवार को सुरेरी, तृतीय शनिवार को रामपुर दिसम्बर प्रथम शनिवार को मडि़याहॅू, तृतीय शनिवार को बरसठी में आयोजित करेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी उक्त सेक्टर के अनुसार माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2018 के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक थाना समाधान दिवस में सम्बन्धित थाने पर उपस्थित रहकर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पक्षकारों की एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकतम समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे।

Related

news 6530835066304385559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item