सभी शौचालय की जियो टैगिंग कर उपलब्ध कराए : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_606.html
जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
गतदिवस बैठक आयोजित कर गांव में बने शौचालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली
गई। बैठक में जनपद के 21 विकास खंडों में पांच-पांच अधिकारियों की ड्यूटी
लगा कर उन्हें ग्राम पंचायतें आवंटित किए गए और निर्देश दिया गया कि गांव
में शौचालय निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए 12 हजार के सापेक्ष वास्तव में
अब तक कितने शौचालय का निर्माण किया गया है यदि नहीं किया गया है तो क्यों,
सभी शौचालय की जियो टैगिंग कर उपलब्ध कराएं। इस कार्य में ड्यूटी पर लगाए
गए अधिकारी संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी से निरीक्षण किए जाने
वाले जांच की सूची लेकर गांव का निरीक्षण कर शौचालय का भौतिक सत्यापन
रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर जनपद मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं, इसमें किसी
प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक
में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, अपर
जिलाधिकारी वित्त राजस्व आरपी मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी रामआसरे सिंह,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडये, डीएफओ ए.पी. पाठक, जिला अर्थ एवं
संख्या अधिकारी रामदरस यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह,
उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, जिला
प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण
उपस्थित रहे।

