जायसवाल महासभा के कार्यकारिणी समिति की तृतीय बैठक 12 व 13 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2018/10/12-13.html
हरिद्वार।
समाज के सन्त व अवधूत मण्डल आश्रम हरिद्वार के पीठाधीश्वर स्वामी
संतोषानन्द जी के विशेष सहयोग से कर्णवाल, वालिया, जायसवाल, शिवहरे समाज
के संयुक्त समन्यव से उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा की
कार्यकारिणी समिति की तृतीय बैठक आगामी 12 व 13 जनवरी को सुनिश्चित की गयी
है। उक्त अवसर पर महासभा की ’उच्च अधिकार प्राप्त समिति बैठक के साथ महिला
महासभा व युवा महासभा का प्रथम प्रादेशिक समागम आयोजित है। उक्त बैठक अवधूत
मण्डल आश्रम (शंकर आश्रम तिराहा), ज्वालापुर रोड हरिद्वार में होगा जहां
आगमन के लिये सदस्य, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन जायसवाल वाराणसी
प्रदेश महामंत्री, पंकज कर्णवाल हरिद्वार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
धर्मेन्द्र राज शिवहरे आगरा प्रदेश कोषाध्यक्ष, सुखचैन वालिया शामली प्रदेश
कार्यकारी अध्यक्ष, विनोद जायसवाल मेरठ आयोजन के विशिष्ठ सहयोगी, रितेश
जायसवाल मेरठ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा, टीएन खुबेले रायबरेली संरक्षक पूर्व
प्रदेश अध्यक्ष, कपिल जायसवाल कानपुर वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष से सम्पर्क
कर सकते हैं। इस आशय की जानकारी महासभा के प्रदेश प्रभारी जायसवाल अटल
गुप्ता ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। श्री गुप्ता ने
बताया कि 12 जनवरी दिन शनिवार को प्रातः 10 से दपेपहर 2 बजे तक प्रथम
प्रादेशिक महिला सम्मेलन होगा जिसके बाद अपरान्ह अपराह्न 3 से सायं 7 तक
प्रदेश युवा सम्मेलन होगा। सायं 7 से रात्रि 10.30 तक राष्ट्रीय उच्च
अधिकार प्राप्त समिति की बैठक होगा। श्री गुप्ता के अनुसार 13 जनवरी दिदन
रविवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय)
महासभा की तृतीय कार्यकारणी की बैठक होगा। इसी क्रम में महासभा के वरिष्ठ
कार्यकारी अध्यक्ष व लखनऊ जायसवाल समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय
जायसवाल ने महासभा के समस्त पदाधिकारियों व आजीवन सदस्यों से उक्त अवसर पर
अधिक से अधिक संख्या में हरिद्वार पहुंचकर बैठक व सम्मेलन को सफल बनाने की
अपील किया है।