दुकान मे सेंधमारी कर 1.50 लाख नगदी समेत दो लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/10/150.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार मे गुरूवार
की रात मे मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के दुकान का पिछले
दरवाजे के पास सेधमारी कर दुकान मे रखा 1.50 हजार रुपये नगद एव पचास हजार
रुपये की सामान उठा ले गये।सुबह दुकानदार दुकान खोलने आया तो चोरी की
जानकारी हुई।चोर ने दुकान के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर दुकान के अंदर
घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी की मुकदमा दर्ज कर जाच
कर रही है।
परियत बाजार के मिथिलेश सोनकर की मेडिकल
स्टोर और जनरल स्टोर की दुकान है। गुरूवार की रात नौ बजे मिथिलेश अपनी
दुकान बंद करके अपने घर चले गये घर दुकान से पाच सौ मीटर दूर है। शुक्रवार
की सुबह सात बजे जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आया तो पीछे का दरवाजा खुला
देख दंग रह गया और दुकान का कैश काउंटर के साथ काफी सामान गायब था। चोरी की
सूचना बरसठी पुलिस को दिया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँचकर जाच मे जुट
गई। दुकानदार मिथिलेश ने बताया की हम शुक्रवार को पीकप खरीदने के लिए नगद
1.50 लाख रूपये रखे थे वह भी पैसा चोर ने उठा ले गये और दुकान से पचास हजार
रुपये का सामान उठा ले गये। चोरी की सूचना पर बरसठी पुलिस मुकदमा दर्ज कर
लिया है घनी बस्ती मे सेंधमारी करके चोरी की घटना पर बाजारवासीयो पुलिस की
उदासीनता पर सवाल उठा रहे है।