बैंक आफ बड़ौदा ने मेले में 160 किसानों को किया लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2018/10/160.html
जौनपुर।
बैंक आफ बड़ौदा द्वारा नगर के एक होटल में भव्य किसान मेले का आयोजन किया
गया जहां 5 सौ से अधिक कृषकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर जहां किसानों का
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, वहीं उनकी जमीन की मृदा का परीक्षण
भी करवाया गया। इस दौरान बैंक आफ बड़ौदा की जनपद की सभी शाखाओं द्वारा 160
किसानों को 2 करोड़ 83 लाख रूपये के कृषि किसान कार्ड, एग्री जंक्शन,
ग्रामीण आवास, डेयरी, टैªक्टर आदि कार्यों के लिये वितरित किया गया। ऋण
वितरण के साथ किसानों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। साथ ही बैंक द्वारा दी
जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक
प्रदीप काला, उप क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रतीक अग्निहोत्री, कृषि उप निदेशक
जय प्रकाश, एलडीएम उदय नारायण, जौनपुर शाखा के प्रबन्धक आरके सिंह, प्रांजल
जायसवाल सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, किसान आदि उपस्थित रहे।
