गौरा पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किया शराब व उपकरण
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_513.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान
के तहत गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुये
दो वाहनों को भी जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादव के अनुसार मिली
सूचना को गम्भीरता से लेते हुये घेराबंदी की गयी। इस दौरान 2 ड्रम में 400
लीटर ओपी सहित शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। साथ ही यूपी 50 के 4328
नम्बर का वाहन भी बरामद किया गया। श्री यादव ने बताया कि मु.अ.सं. 180/18
की धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही
शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी में उनके साथ उपनिरीक्षक
श्रीराम सिंह, आरक्षी मनीष सिंह, आरिफ खां, राम किशुन यादव व चालक राम अवध
तिवारी भी शामिल रहे।

