देवी जागरण व ब्रम्ह बाबा का वार्षिक श्रृंगार 16 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2018/10/16_15.html
जौनपुर।
मां अम्बा क्लब के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देवी
जागरण होगा जहां ब्रम्ह बाबा का वार्षिक श्रृंगार भी किया जायेगा। यह आयोजन
नगर के खरका कालोनी में 16 अक्टूबर दिन मंगलवार की सायं साढ़े 7 बजे से
सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के पदाधिकारी अमित
सिंह बण्टी ने बताया कि उक्त अवसर पर देवी गीत गायक रविन्द्र सिंह ज्योति
अपनी छटां बिखेरेंगे। श्री सिंह ने बताया कि उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष
सुशील उपाध्याय, वरिष्ठ फिजीशियन डा. विनोद प्रसाद सिंह, समाजसेविका डा.
चित्रलेखा सिंह, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, व्यवसायी रजनीकांत मिश्र बतौर
अतिथि उपस्थित रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव एवं महासचिव
मनोज शुक्ल ने मां के समस्त भक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या
में पहुंचने की अपील किया है।

