कमलेश मौर्य बनाये गये युवा कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_366.html
जौनपुर।
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक शकरमण्डी
में स्थित एक इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। इस मौके पर कोर कमेटी का गठन
किया गया जहां प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि सतेन्द्र कुशवाहा, आलोक कुशवाहा एडवोकेट, सतीश मौर्य, सुरेश
मौर्य, शैलेन्द्र प्रताप मौर्य की उपस्थिति में कमलेश मौर्य को सर्वसम्मत
से अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त सीजेएम जगन्नाथ मौर्य
व संचालन अनिल मौर्य व मोती लाल मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर
इं. देवदत्त मौर्य, प्रितेश मौर्य, प्रमोद कुमार, डा. मदन मौर्य, डा.
अखिलेश, डा. रामजीत मौर्य, सर्वेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, नीरज मौर्य, छेदी
लाल मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

