एटीएम कार्ड बदलकर निकाला 20 हजार
https://www.shirazehind.com/2018/10/20.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के एक एटीएम बूथ पर पैसा निकाल रहे युवक की मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर बदमाशों ने 20500 उसके खाते से निकाल लिया । बताते हैं कि अजय कुमार यादव निवासी पराहित का भाई संजय के बुधवार को सांय बाजार आया था। नगर के बरईपार चैराहे के पास स्थित एटीएम बूथ पर पैसा निकालने के दौरान बूथ के अंदर मौजूद युवको ने उक्त युवक की पैसा नहीं निकलने पर मदद करने की बात कहते हुए कार्ड बदल लिया। ए टी एम कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड संजय को देकर चले गए।थोड़ी ही देर बाद मोबाइल पर 20000 नगद रुपये खाते से निकलने का मैसेज आया। इसके कुछ घण्टे बाद फिर 500 रुपया निकलने की जानकारी मोबाइल पर मिली । इसके बाद पीड़ित रात ही में कोतवाली थाने में पहुँच कर घटना के बाबत तहरीर दी।पुलिस की जांच में आजमगढ़ के एक पेट्रोल पंप स े500 रुपये का पेट्रोल भराने तथा नगर के एटीएम से 20000 रुपये निकालने की बात सामने आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन कर रही है।