पटरी थी टूटी, रेल हादसा टला
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_426.html
जौनपुर। रेलवे कर्मचारियों ने यदि लापरवाही बरती होती तो बड़ा रेल हादसा होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा , जिले के शाहगंज में रेल की पटरी टूटी मिलने से हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी को दुरुस्त किया। बताते हैं कि शाहगंज रेलवे स्टेशन के पार्सल के पास गुरुवार की सुबह गैंगमैन ने निगरानी के समय रेल पटरी टूटी देखी तो अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग अफरातफरी मच गई। आरपीएफ कांस्टेबल श्याम सुंदर ने इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी। उसी समय किसान एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था, जिसे तुरंत प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य में तत्परता से जुट गये। इसके साथ ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच पटरी को दुरुस्त कराने में जुट गई । फिलहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है। कर्मचारियों का कहना था कि समय से टूटी पटरी पर नजर पड़ गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।