दफन की गयी लाश को पुलिस ने निकाला
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_299.html
जौनपुर । मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से बालिका की मौत होने के बाद बिना पुलिस को जानकारी दिए शव को दफन कर दिया गया था, मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरौड़ा गांव का है । घटना के दूसरे दिन पुनः मृतका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां भैया शिव प्रसाद सिंह,सरायमोहिउद्दीनपुर चैकी प्रभारी राम जी राम सैनी उपनिरीक्षक सूर्य नाथ यादव की मौजूदगी में शव को जमीन से निकालकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया । ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी सुरेश पुत्र श्याम लाल ने थाने पर इस आशय की तहरीर दी कि मंगलवार की शाम उसकी 8 वर्षीया पुत्री प्रियांशु अपनी बड़ी बहन के साथ घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए जा रही थी कि नीचे लटक रहे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गयी, यह देखकर उसकी बड़ी बहन चिल्लाती हुई परिवार वालों को घटना की सूचना दी।परिवार वाले भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि प्रियांशु की मौत हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप है कि जिस तार की चपेट में आने से बालिका की मौत हुई है वह तार गांव के हीं विजय चैबे द्वारा अवैध रूप से खींचा गया था और विजय चैबे सत्यम,पप्पू आदि मिलकर रात 9 बजे उसकी पुत्री को जमीन में दफन कर दिए। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।