51 फुट ऊंचा पंडाल बना आस्था का केन्द्र
https://www.shirazehind.com/2018/10/51.html
जौनपुर। समाधगज बाजार में मां शेरावाली दुर्गापूजा समिति द्वारा निर्मित 51 फुट ऊंचा पंडाल विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। यह अनोखा पंडाल श्रद्धालुओ की अपार भीड़ से आस्था का केन्द्र बना हुआ हैं। क्षेत्रवासियों की यह मान्यता है कि यहां दर्शन और अर्चना करने से सारी मुरादे पूर्ण होती हैं। दर्जनों श्रद्धालु प्रतिदिन इस पंडाल पर अपनी मनोती चढ़ाने के लिए गाजे-बाजे के साथ आते हैं। नाचने गाने के साथ बैठकर मां की स्तुति और पचरा गाती हैं। आज पंडाल पर मां शेरावाली युवा समिति के द्वारा रात्रि में चिंटू सरगम द्वारा देवी जागरण का आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमे समिति द्वारा श्रोता महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था किया गया था। समिति के अध्यक्ष विनोद गुप्ता,जय गुप्ता ,कैलाशनाथ ,सोनू गुप्ता ,भाजपा नेता राजन सिंह सेक्टर अध्यक्ष आशीष ,गोलू अग्रहरि,विवेक सिंह, राजेश विशेष रूप से सक्रिय रहे। माइक से डॉ0 राकेश मिश्रा (मंगला गुरु) और जय गुप्ता दर्शनार्थियों का बराबर अभिवादन करते रहे । उसी बीच में उत्कुस्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारियों को दुर्गा मां की प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पंडाल का निर्माण प्रमोद कुमार हलवाई के नेतृत्व में युवा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया है।

