विवेचक पर गवाहों का बयान न लेने का लगाया आरोप
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_924.html
जौनपुर । चंदवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह प्रकरण में चार गवाहों ने शपथ पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को बयान भेजा । गवाहों का कहना है कि आज तक विवेचक द्वारा उनका बयान नहीं लिया गया। गवाह मनीष सेठ निवासी मोहल्ला रिजवी खां, ओमकार मौर्य निवासी अजमेरी, आशुतोष सिंह निवासी पानदरीबा ने शपथ पत्र के माध्यम से बयान भेजा कि 24 जून को वह भूलनडीह गांव अपने साथियों के साथ गए थे। वहां आरोपी दुर्गा प्रसाद यादव किरीत व जीतेंद्र सनातन धर्म उपासना पद्धति का अपमान कर लोगों को भड़का रहे थे। मूर्तिपूजा का अपमान कर सनातन धर्म को शैतान का धर्म एवं ईसाई धर्म को महान बता रहे थे।मूर्तियां व ग्रंथों को घर से बाहर फेंकने की सलाह देते हुए ईसा मसीह की जय बोलने को कह रहे थे।रुपए का लालच देकर ईसाई धर्म ग्रहण करने के लिए लोगों से कह रहे थे। रोगों को ठीक करने के बहाने धोखे से नशे का पानी मिलाकर पिला रहे थे।गवाह अजीत कुमार निषाद निवासी बसीरपुर जफराबाद ने पुलिस अधीक्षक को बयान भेजा कि दुर्गा,किरीत व जितेंद्र 30-35 लोगों के साथ ईसाई धर्म का प्रचार करने उसके गांव आए।अजीत ने भी मनीष,ओंकार आदि के बयान का समर्थन किया। ज्ञात हो कि अधिवक्ता बृजेश सिंह की दरखास्त पर कोर्ट ने दुर्गा प्रसाद यादव व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। 5 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई।वादी का बयान हुआ लेकिन उसके बाद से किसी भी गवाह का बयान पुलिस ने नहीं लिया। उधर दुर्गा प्रसाद हाईकोर्ट गया लेकिन हाईकोर्ट ने प्राथमिकी निरस्त करने से इंकार कर दिया और अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना में साक्ष्य मिलने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया।

