मानव शरीर में छिपी हैं 8 अद्भुत शक्तियांः डा. हेमन्त
https://www.shirazehind.com/2018/10/8_18.html
जौनपुर।
नगर के टीडी इण्टर कालेज में युवा भारत जौनपुर के तत्वावधान में चल रहे
25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर के 17वें दिन प्रातःकालीन योग सत्र की
शुरूआत डा. हेमन्त जिला प्रभारी युवा भारत व विकास योगी संवाद प्रभारी ने
किया। इस दौरान साधकों को योगिंग, जोगिंग, सूर्य नमस्कार सहित तमाम आसनों
का विस्तारपूर्वक अभ्यास कराया गया। प्राणायाम के दौरान डा. हेमन्त ने
बताया कि मानव के शरीर में 8 ऐसे चक्र होते हैं जिसमें अद्भुत शक्तियां
छिपी रहती हैं। ये हैं मूलाधार, स्वाधिस्ठानचक्र, मणिपुर, हृदयचक्र,
अनाहतचक्र, आज्ञा व सहस्त्रार चक्र। इन चक्रों को प्रणायाम द्वारा जागृति
किया जा सकता है। वहीं चिकित्सा विज्ञान में इन आठों चक्रों को श्वसन
तंत्र, पाचन तंत्र, प्रजनन तंत्र, उत्तसर्जन तंत्र, कंकाल तंत्र परिसंचरण
तन्त्र आदि नामों से पुकारा जाता है। इस अवसर पर अचल हरिमूर्ति सह राज्य
प्रभारी), राज योगी, शिवपूजन, डा. ध्रुवराज, कमलेश, जयसिंह, राममिलन सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण ने
शान्ति पाठ के साथ सत्र का समापन किया।

