नव युवक धर्म कल्याण समिति ने चन्द्रशेखर सहित तमाम हस्तियों को किया सम्माानित
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_437.html
जौनपुर।
नव युवक धर्म कल्याण समिति अहियापुर द्वारा बीती रात जागरण का आयोजन किया
गया जहां तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर रहे। इस दौरान जहां जागरण में
गायकों ने उपस्थित भक्तों को भक्ति रस का आनन्द दिलाया, वहीं आयोजन समिति
ने चन्द्रशेखर निषाद बबलू अध्यक्ष श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, लाल बहादुर
यादव नैपाली महासचिव श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, संजीव यादव संस्थापक श्री
गणपति पूजा महासमिति, संजय जाण्डवानी, नवीन सिंह, राम आशीष विश्वकर्मा,
कृष्ण कान्त विश्वकर्मा सहित अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित
किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सुधांशु गुप्ता, लोकेश गुप्ता,
प्रत्यूष गुप्ता, राज जायसवाल, मुकेश अग्रहरि, महेन्द्र, सोनू, राजदेव,
कृष्ण कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

