माँ दक्षिणा काली मन्दिर में नवमी के दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया हवन पूजन

जौनपुरः नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थित मॉ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर नवरात्र के नवमी के दिन पूजारी भगवती सिंह वागीश ने सैकड़ो श्रद्धालुओं व भक्त लोगों को मां का दर्शन पूजन हवन कराया,और प्रसाद वितरण किया।
    इस मौके पर मन्दिर के प्रबन्धक/ पुजारी भगवती सिंह वागिश ने प्रवचन के दौरान बताया कि हवन होने से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनी से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है। मां की जयकारे से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो उठा।अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्ति वर्धक एवं मंगलकारी है। पूर्ण श्रद्धा एवं अटल विश्वास के साथ मां की उपासना सदैव कल्याणकारी होता है। कलयुग में मां दक्षिणा काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
    इस अवसर पर हवन में  वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, एस.पी.सिंह जाम,संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, मातवर सिंह, बाबा सिंह, विपिन सिंह, के.के.सिंह, विरेन्द्र सिंह, महेश मौर्या व मिथिलेश सिंह गुड्डुप,आदि उपस्थित रहें।
    आये हुए सभी भक्त लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह एवं आभार वन्देश सिंह ने प्रकट किया।

Related

news 505287774269058592

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item