टूटी पटरी मिलने से हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_123.html
जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन से तकरीबन दो किलोमीटर आगे शानिवार की सुबह टूटी पटरी मिलने से हड़कंप मच गया। किसी ने गेटमैन को पटरी टूटे होने की जानकारी दी। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को अवगत कराया तब तक गंगा सतलज एक्सप्रेस सुबह 8:27 पर शाहगंज स्टेशन से निकल चुकी थी, जिसे आऊटर पर एक घंटा रोका गया। इसके अलावा अकबरपुर की ओर से आ रही ट्रेनों को भी अलग-अलग स्थानों पर रोका गया। अभी गुरुवार को ही शाहगंज स्टेशन के पार्सल के समीप भी टूटे रेलवे ट्रैक की वजह से बड़ा हादसा टल गया था।
शुक्रवार सुबह पोल संख्या-865 के करीब टूटे ट्रैक की सूचना पर गेटमैन ने पटरी पर लाल झंडी लगा दी। आगे खतरा देख गंगा-सतलज एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन रोक दी। ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवान महेंद्र चेन पु¨लग समझ जांच को नीचे उतर गए। गेटमैन द्वारा जानकारी देने के बाद दोनों टूटे ट्रैक के पास पहुंचे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने फौरन कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ ही पीओडब्ल्यूआई को भी सूचित किया। इससे गंगा-सतलज एक्सप्रेस तकरीबन एक घंटे आउटर पर खड़ी रही। इसके अलावा अकबरपुर की ओर से आ रही बरेली-वाराणसी व कैफियात एक्सप्रेस को अलग-अलग स्थानों पर रोका गया। स्टेशन मास्टर आरपी राम ने बताया कि ट्रैक दुरुस्त होने के एक घंटे बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया। आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से सहायक उपनिरीक्षक गंगासागर राय, सुरेंद्र व नंदकिशोर को मौके पर भेजा गया।े

