अराजकतत्वों ने पंडाल में घुसकर मां दुर्गा की मूर्ति कर दी क्षतिग्रस्त

 जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सूरतपुर में शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत अराजकतत्वों ने पंडाल में घुसकर मां दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी और उत्पात मचाया। इसकी खबर लगते ही आयोजकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। माहौल तनावग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हटाकर आनन-फानन नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा दी।
सूरतपुर में श्री नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की। शुक्रवार की आधी रात के बाद गांव के ही कुछ अराजकतत्वों ने शराब के नशे में पंडाल में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। अराजकतत्व चार्जिंग में लगा मोबाइल फोन भी उठा ले गए। मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही आयोजकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त की गई मूर्ति विसर्जित कर उसके स्थान पर नई मूर्ति मंगाकर आनन-फानन प्राण प्रतिष्ठा करा दी लेकिन अराजकतत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह  ने कहा कि मूर्ति किसी जानवर ने तोड़ी या अराजकतत्वों इसकी छानबीन की जा रही है। यदि किसी अराजकतत्व ने मूर्ति क्षतिग्रस्त की होगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 2339947151325314566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item