शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_735.html
जौनपुर। चंदवक पुलिस ने कर्रा कालेज के पास से दो शातिर एटीएम चोरों को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय
हमराहियों समेत निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि
एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले दो शातिर कर्रा कालेज के पास खड़े हैं। इस पर
पुलिस ने समय गवाए बिना मौके पर पहुंच दोनों को दबोच लिया। आरोपियों का
नाम नशरूद्दीन व सलाउद्दीन निवासी खोझरा, थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ बताया जा
रहा है। तलाशी के दौरान उनके पास से दो एटीएम व पांच हजार रुपये व नकली
नोटों के बंडल बरामद हुए हैं। दोनों शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में
चार मुकदमा दर्ज है। बीते कई दिनों से एटीएम बदल कर चोरी के मामले सामने आ
रहे थे। ऐसे में शातिरों की गिरफ्तारी के बाद इस पर लगाम लगने की उम्मीद है

