मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट, लहराये असलहे

जौनपुर।  बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में होर्डिंग फाड़ने के विवाद में तीन स्कार्पियों और कई बाइकों से पहुंचे कतिपय लोगों ने मारपीट कर असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान कुछ आरोपितों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ कर रही है।
दयाराम यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि गांव में लगे सड़क किनारे होर्डिंग को फाड़ने को लेकर चुरावनपुर गांव निवासी धनंजय यादव से घर के लड़कों की कहासुनी हो गई थी। इसी के प्रतिशोध में धनंजय यादव शनिवार सुबह दस बजे तीन स्कार्पियों एवं कई बाइक सवार अराजकतत्वों के साथ घर पहुंचे। मारपीट के दौरान लोगों ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर फोर्स देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से दो स्कार्पियों व चार बाइक सहित कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने दयाराम की तहरीर पर धनंजय, बलुआ बदलापुर निवासी मनीष यादव व पोपे उर्फ अमृतलाल, बड़ारी निवासी राहुल यादव सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related

news 7415661557003656977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item