मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट, लहराये असलहे
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_893.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में होर्डिंग फाड़ने के
विवाद में तीन स्कार्पियों और कई बाइकों से पहुंचे कतिपय लोगों ने मारपीट
कर असलहा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर
पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान कुछ आरोपितों को हिरासत में ले लिया,
जिनसे पूछताछ कर रही है।
दयाराम यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि गांव में लगे सड़क किनारे होर्डिंग को फाड़ने को लेकर चुरावनपुर गांव निवासी धनंजय यादव से घर के लड़कों की कहासुनी हो गई थी। इसी के प्रतिशोध में धनंजय यादव शनिवार सुबह दस बजे तीन स्कार्पियों एवं कई बाइक सवार अराजकतत्वों के साथ घर पहुंचे। मारपीट के दौरान लोगों ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर फोर्स देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से दो स्कार्पियों व चार बाइक सहित कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने दयाराम की तहरीर पर धनंजय, बलुआ बदलापुर निवासी मनीष यादव व पोपे उर्फ अमृतलाल, बड़ारी निवासी राहुल यादव सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
दयाराम यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि गांव में लगे सड़क किनारे होर्डिंग को फाड़ने को लेकर चुरावनपुर गांव निवासी धनंजय यादव से घर के लड़कों की कहासुनी हो गई थी। इसी के प्रतिशोध में धनंजय यादव शनिवार सुबह दस बजे तीन स्कार्पियों एवं कई बाइक सवार अराजकतत्वों के साथ घर पहुंचे। मारपीट के दौरान लोगों ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर फोर्स देख भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से दो स्कार्पियों व चार बाइक सहित कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने दयाराम की तहरीर पर धनंजय, बलुआ बदलापुर निवासी मनीष यादव व पोपे उर्फ अमृतलाल, बड़ारी निवासी राहुल यादव सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

