शहीद उमानाथ सिंह स्टेडियम अब चुनावी सभा का मैदान बन चुका है
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_119.html
आदित्य सिंह
जौनपुर। जनपद के शहीद उमानाथ सिंह स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है।
स्टेडियम में खेल का सामान उपलब्ध नहीं है ।वहीं ट्रैक पर छोटे-छोटे कंकड़
वह घास उगी हुई है जिससे दौड़ने वाले युवक चोटिल हो जाते हैं । स्टेडियम
में फैली अव्यवस्थाओं के कारण खिलाड़ियों को तैयारी करने में असुविधा होती
है। जनपद के महान व्यक्तित्व स्वर्गीय उमानाथ सिंह के नाम पर यही स्टेडियम
नाम बड़े और दर्शन छोटे मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है।
खिलाड़ी बड़ी संख्या में प्रतिदिन स्टेडियम में अभ्यास करने
के लिए आते हैं । खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्टेडियम बना हुआ है
।सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
लंबे समय से स्टेडियम प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है ।स्टेडियम में
खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं है । ट्रैक की जमीन पथरीली हो
चुकी है । फुटबॉल का पोल मई माह में बाबा रामदेव के योग शिविर के मद्देनजर
उखाड़ दिया गया था । इतने माह बीत जाने के बाद भी पोल नहीं लगाया गया ।
खिलाड़ी अब बांस के डंडे को पोल के रूप में लगाकर पोल का स्वरूप दिए हैं।
स्टेडियम अब चुनावी सभा का मैदान बन चुका है । विभिन्न दलों की चुनावी रैली
आयोजित होने के बाद से स्टेडियम में लगी कोमल घास नष्ट हो चुकी है।
खिलाड़ियों का कहना है कि स्टेडियम में रोशनी की भी व्यवस्था
नहीं है । अंधेरा होने के पश्चात अभ्यास को अधूरा छोड़ना पड़ता है । अधूरे
अभ्यास से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है ।उन्होंने कई बार प्रशासन से
स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई
है।

