कार्यालय में बैठकर बनी मनमानी सूची
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_933.html
जौनपुर। सरकार के लाख प्रयास के बाद भी गरीबी खत्म होनें का नाम नहीं लेरही है। जब आपूर्ति कार्यालय में बैठे जिम्मेदार लोग वार्डों में न जाकर कार्यालयों मंे ही बैठकरमनमानीे तरीके से पात्र को अपात्र अपात्र को पात्र बनाकर सूची तैयार कर लिया जाता है। जन चर्चाआओं के अनुसार केराकत नगर केएक चर्चित कोटेदार के कहने पर बिना जाँच पड़ताल किये ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व अन्त्योदय योजना के तहत राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया और गरीब लाचार बेबस लोग तहसील और राशन कि दुकानों का चक्कर लगारहे हैं। बताया जाता है किं इस चर्चित कोटेदार के कहने पर ही बिना जाँच किये ही पात्र को अपात्र, अपात्र को पात्र बनाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व अन्त्योदय योजना कीधज्जियांँ उड़ाई जारी है। स्थानीय लोगों ने जिले के उच्चाधिकारीयों से बनें राशन कार्रडों को जो वितरण किया जा रहा है। उसकी जाँच जिलाधिकारी,व जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर,तथा प्रदेश सरकार से इसकी गोपनीय जाँच करानें की मांँग किया है। ताकी पूर्ति कार्यालय केराकत की, और नगर के एक चर्चित कोटेदार का कारनामा सामनें आसके और पात्र गरीबों को उनका हक मिल सके।
