
जौनपुर । केराकत तहसील के केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साफ सफाई के मामले में बदहाली का शिकार बना हुआ है , इस अस्पताल परिसर के अंदर और आसपास बहते नाले और उगी घास फूस को देखने से यह पता चलता है कि यहां पर साफ-सफाई का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है । अस्पताल परिसर के आस पास बहते हुए नाले और उसमें से निकलती हुई गंदगी और आसपास उगी घास फूस इस बात की ओर इशारा करती है कि अभी भी अस्पताल के अधिकारियों और स्टाफ का ध्यान इस ओर नहीं गया है। जहाँ एक तरफ इस सरकारी अस्पताल में लोग अपनी बीमारी को ठीक होने के लिए दवा के लिए आते है वही यह अस्पताल गंदगी से होने वाली बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। सरकार स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक कर रही है और स्वच्छ भारत और सुंदर भारत बनाने का मिशन चला रही है और स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन इस अस्पताल के परिसर को देखने से यह पता चलता है कि यहां के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी रियो और स्टाफ पर इसका कोई असर दिखता नही पड़ रहा है ।