मुंगरा नगर के विकास में कोई कमी नहीं होगी : साहू

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । मुंगराबादशाहपुर के विकास के लिए मैं पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी । उक्त बातें सोमवार को अपराह्न तीन बजे नौ लाख रुपए की लागत से नगर पालिका क्षेत्र में बने 5 आर ओ प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष श्री गोविंद साहू ने कहा । श्री साहू ने कहा कि वैसे तो पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने ही नगर का अपेक्षित विकास करा दिया है फिर भी जो कुछ कार्य शेष रह गया था विकास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नगर में कुछ अलग करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत नगर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रथम चरण में कुल 5 आर ओ प्लांट नगर के मुख्य तिराहे , जंघई रोड पेट्रोल पंप के निकट विश्वम्भर दुबे के घर के सामने,  कुबेर दास कुटी के निकट , गल्ला मंडी व पुरानी सब्जी मंडी में  स्थापित कराया गया है । इस आरओ प्लांट से जहां नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा वही आने - जाने वाले क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर नगर 3 जनपदों की सीमा पर स्थित है जनपद मुख्यालय से अत्यधिक दूर होने के बाद भी इस नगर को मैंने अपने कार्यकाल में पूरी तरह से सजाने और संवारने का कार्य किया है कुछ कार्य जो मेरे संज्ञान में था परंतु उचित बजट न होने के कारण मैं नहीं कर सका उसे वर्तमान पालिकाध्यक्ष और मेरे अनुज  शिव गोविंद साहू द्वारा किया जा रहा है । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस विकास की कड़ी को मैंने शुरू किया था उसे पूरी तन्मयता के साथ वह भविष्य में आगे बढ़ाते रहेंगे । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र भारती , कर अधीक्षक कमलेश कुमार , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला , चंदा देवी , दुर्गावती देवी , गणेश गुप्ता, सौरभ जायसवाल , सूर्य लाल जायसवाल ,
जंगल दास , राजेंद्र कुमार , घनश्याम गुप्त सभासद गण राजेश गुप्ता , विरेंद्र कुमार गुप्ता बाबा , कामता यादव,  आलोक  गुप्ता, बच्चा साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी जन उपस्थित रहे ।

Related

news 1229054817327226884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item