परीक्षा रद होने से आक्रोशित बीटीसी के छात्र पहुंचे डीएम के दफ्तर

जौनपुर।  कौशांबी में सोमवार को बीटीसी परीक्षा होने से एक दिन पहले सभी विषयों का पेपर लीक हो गया। इसके बाद प्रदेशभर की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई। इसकी सूचना जनपद के परीक्षार्थियों को नहीं हुई, जिससे काफी छात्र मंगलवार की सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां परीक्षा रद होने की जानकारी होने पर छात्र आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिलाधिकारी को पत्रक देकर टीईटी परीक्षा से पूर्व परीक्षा कराने की मांग की।
छात्रों ने कहा कि प्रदेश के शासकीय व अर्धशासकीय विद्यालयों में बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर बैच 2015 की परीक्षाएं सुनिश्चित हुई थी, ¨कतु पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा परीक्षा को पूर्ण रूप से रद्द घोषित किया गया। जिसमें प्रदेश के करीब 73000 प्रशिक्षु सम्मिलित हुए थे। यह परीक्षा रद्द होने की वजह से आगामी 97 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा से समस्त प्रशिक्षु बैच 2015 वंचित हो जाएंगे। उन्होंने बीटीसी की परीक्षा 15, 16,17 अक्टूबर 2018 को कराना सुनिश्चित किया। यूपी टीईटी 2018 की परीक्षा तिथि को एक माह आगे करें, ताकि समस्त प्रशिक्षुओं को पढ़ने एवं भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकें। दस को खुलेगा ग्रामोदय इंटर कालेज

Related

news 4115777860779198266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item