मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम से की मुलाकात

जौनपुर। मछलीशहर  कोतवाली क्षेत्र के सई नदी के किनारे कंधीघाट पर मुर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए गढ्ढे में महराजगंज के लोगों द्वारा मुर्ति विसर्जन की बात को लेकर बजरंग का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला।  एसडीएम, सीओ, ईओ एंव कोतवाल ने महासिमित के पदाधिकारियो के साथ निरीक्षण कर सई नदी के किनारे कंधीघाट पर जेसीवी से मुर्ति विसर्जन के लिए गढ्ढा खोदवाया था। जहा पर 21 अक्टूबर को नगर में स्थापित 25 देवी पंडाल के मातारानी की मूर्तियो का विसर्जन किया जायेगा। लेकिन उक्त गढ्ढे में महराजगंज के पूजा पंडालों की मुर्ति विसर्जन की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी जे. एन. सचान से मिल कर बताया कि यदि महराजगंज की मुर्ति उक्त गढ्ढे में विसर्जित किया जाएगा तो गढ्ढा पूरी तरह से भर जाएंगे। ऐसे में वहां मछलीशहर की मुर्ति विसर्जन सम्भव नहीं है। इसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम महराजगंज से बात कर उसका हल निकाला जाएगा। इस दौरान राजकुमार पटवा, राजेश, शिशिर, जितेन्द्र निगम आदि लोग मौजूद रहें।

Related

news 6654850143967195478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item