मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम से की मुलाकात
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_171.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सई नदी के किनारे कंधीघाट पर मुर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए गढ्ढे में महराजगंज के लोगों द्वारा मुर्ति विसर्जन की बात को लेकर बजरंग का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला। एसडीएम, सीओ, ईओ एंव कोतवाल ने महासिमित के पदाधिकारियो के साथ निरीक्षण कर सई नदी के किनारे कंधीघाट पर जेसीवी से मुर्ति विसर्जन के लिए गढ्ढा खोदवाया था। जहा पर 21 अक्टूबर को नगर में स्थापित 25 देवी पंडाल के मातारानी की मूर्तियो का विसर्जन किया जायेगा। लेकिन उक्त गढ्ढे में महराजगंज के पूजा पंडालों की मुर्ति विसर्जन की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी जे. एन. सचान से मिल कर बताया कि यदि महराजगंज की मुर्ति उक्त गढ्ढे में विसर्जित किया जाएगा तो गढ्ढा पूरी तरह से भर जाएंगे। ऐसे में वहां मछलीशहर की मुर्ति विसर्जन सम्भव नहीं है। इसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम महराजगंज से बात कर उसका हल निकाला जाएगा। इस दौरान राजकुमार पटवा, राजेश, शिशिर, जितेन्द्र निगम आदि लोग मौजूद रहें।

