वकीलों ने S D M का किया घेराव

जौनपुर।  शाहगंज तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में बुधवार को वकीलों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा का उनके कार्यालय में पहुंचकर घेराव किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि उपजिलाधिकारी प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र आदि देने पर सुनवाई के दौरान वकीलों के साथ दु‌र्व्यवहार करते हैं। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में उनकी भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा।
मंगलवार की शाम तहसील मुख्यालय पर एक जमानत पर सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, अधिवक्ता विक्रम ¨सह, राजीव ¨सह डब्लू व मोहम्मद सारिक खान पर भड़क गए थे। उनके इस दु‌र्व्यवहार की बात बुधवार को तहसील खुलने पर साथी अधिवक्ताओं को हुई तो रोष व्याप्त हो गया। सभी एकत्रित होकर एसडीएम के व्यवहार को अनुचित बताने लगे। वकीलों का कहना था कि उपजिलाधिकारी प्रकरणों को लेकर पहुंचने पर अधिवक्ताओं से अनुचित व्यवहार करते हैं। ऐसा तमाम अधिवक्ताओं के साथ हुआ। आपसी विचार विमर्श के बाद यह हुआ कि उप जिलाधिकारी से मिलकर व्यवहार में परिवर्तन लाने की बात कही जाएगी। इसके उपरांत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भारत यादव व महामंत्री रामजी चौरसिया के नेतृत्व में एसडीएम का उनके कार्यालय में पहुंचकर घेराव किया। अधिवक्ता साथियों के साथ दु‌र्व्यवहार को लेकर अपना विरोध प्रकट करने लगे।

Related

news 1390414335661132281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item