दबंगो ने पिटाई करके 11 हजार रूपये छीने
https://www.shirazehind.com/2018/10/11_17.html
जौनपुर। सर्की चौकी अंतर्गत सुल्तानपुर में मंगलवार की रात राहगीर को
कतिपय लोगों ने रोक लिया। आरोप है कि तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट किया और
उससे ग्यारह हजार रुपये छीन लिए।
डोमनपुर निवासी विनोद यादव अपने मामा के घर आया था। रात में नौ बजे वह मामा से साढ़े ग्यारह रुपये लेकर अपने घर के लिए निकला। सुल्तानपुर गांव के पास पहुंचा था कि कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है मारपीट कर तीन लोगों ने उसकी जेब से रुपये छीन लिए। भुक्तभोगी ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर पुलिस इसे सामान्य मारपीट की घटना बता रही है।
डोमनपुर निवासी विनोद यादव अपने मामा के घर आया था। रात में नौ बजे वह मामा से साढ़े ग्यारह रुपये लेकर अपने घर के लिए निकला। सुल्तानपुर गांव के पास पहुंचा था कि कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है मारपीट कर तीन लोगों ने उसकी जेब से रुपये छीन लिए। भुक्तभोगी ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर पुलिस इसे सामान्य मारपीट की घटना बता रही है।
