पति नहीं ले गया प्रदेश तो महिला ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार स्थित कालोनी में महिला की बुधवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। ससुरालीजनों के मुताबिक महिला ने गृह कलह के चलते फांसी लगा लिया।
असवां निवासी रेनू गुप्ता (30) कुछ वर्ष से परिवार के साथ जंघई कालोनी में रहती थी। ससुरालीजनों के मुताबिक पिछले कुछ माह से पति ज्ञानचंद नागपुर शहर में रहकर व्यवसाय कर रहा है। जहां जाने के लिए दूरभाष पर पति से जिद करती थी, लेकिन  शहर का खर्च और परिवार में उसकी आवश्यकता बताते हुए पति उसे नागपुर नहीं बुला रहा था। इसे लेकर उसकी सास और ससुर से भी आए दिन कहासुनी होती। सुबह बैजनाथ गुप्ता सामान लेने बाजार गए और उनकी पत्नी समीप के एक मंदिर नें दर्शन करने चली गई। मंदिर से लौटी और घर का दरवाजा खोलने के लिए पुकार लगाई, लेकिन रेनू दरवाजा नहीं खोली। कुछ देर बाद घर क पिछले हिस्से से जाकर अंदर देखा तो ची़ख निकल गई। इसे सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने देखा कि रेनू फांसी पर लटकी हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

Related

news 3491816794962590379

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item