सिपाही ने अधिवक्ता को पीटा
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_898.html
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार अध्यक्ष कंशराज यादव के नेतृत्व में
अधिवक्ताओं ने बुधवार की देर शाम कोतवाली में तहरीर देकर एक सिपाही पर
अधिवक्ता को पीटे जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के
अनुसार शाम को नगर में राम रथ निकल रहा था। रथ निकल जाने के बाद जाने को
लेकर हुए विवाद में सिपाही ने अधिवक्ता को पीट दिया। अध्यक्ष कंस राज यादव
के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर थाने का घेराव करते हुए उक्त
आरोपित सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। चंद्र प्रकाश दुबे, पूर्व
बार अध्यक्ष मोहन लाल यादव, वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे।

