राज कालेज के छात्र कमलेश ने चंदौली की कुश्ती में मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_179.html
जौनपुर। चंदौली जनपद में आयोजित मण्डलस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 48
किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान पाकर कमलेश यादव ने परिवार, क्षेत्र सहित
राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज का नाम रोशन किया है। वहां से लौटे कमलेश
यादव को सोमवार को प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति के नेतृत्व में
माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बताया गया कि कमलेश
धर्मापुर क्षेत्र का निवासी है जो लीलाटवीर बाबा अखाड़ा ठकुर्ची धर्मापुर का
पहलवान है। कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग का छात्र कमलेश अब मेरठ में आयोजित
प्रदेश स्तरीय में प्रतिभाग करेगा। स्वागत करने के दौरान प्रधानाचार्य डा.
प्रजापति के साथ प्रवक्ता डा. अशोक मिश्र, डा. विश्वनाथ यादव, डा. रमेश
चन्द्र, रवि प्रकाश सिंह, संजय सिंह, सत्य प्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षक,
कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

