मोहम्मद हसन में होगा डा0 अब्दुल कलाम सेमिनार हाल का निर्माण
https://www.shirazehind.com/2018/10/0_17.html
जौनपुर। पूर्व राष्ट्रपति , भारत रत्न स्व0 डा0 अब्दुल कलाम के जयंती के मौके पर नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कलामः एक अदम्य साहस नामक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई के उद्योपति व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश ने डा0 कलाम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालने के बाद कालेज प्रशासन को पांच लाख रूपये सहयोग देने की घोषणा मंच से किया। कालेज के प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खां ने इस सहयोग के लिए उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि इस राशि से कालेज में श्रीनाथ सिंह डा0 अब्दुल कलाम के नाम से एक भव्य सेमिनार हाल का निर्माण कराया जायेगा।
