युवाओं के लिए अदम्य साहस का प्रेरणा स्रोत दे गए डॉ 0 कलाम
https://www.shirazehind.com/2018/10/0_15.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी जी कालेज मे एक दिवसीय
राष्ट्रीय सेमिनार "कलामः एक अदम्य साहस" का आयोजन सौदागर हाल मे किया गया।
इस मौके पर काय॔कम की अध्यक्षता प्रो0 क्रीति सिंह पूव॔ कुलपति पंजाब
विश्वविद्यालय एव रक्षा विभाग वैज्ञानिक,मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश
सिंह मुम्बई उद्योगपति समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि अमित सिंह मुम्बई
उद्योगपति विशिष्ट अतिथि राकेश यादव राष्ट्रीय सेवा योजना के सह
समन्वयक पूवाचल॔ विश्वविद्यालय जौनपुर रहे।
इस मौके पर सव॔प्रथम स्वागत गीत से किया इस के बाद सरस्वती वंदना की
भी गीत का आयोजन किया गया स्वागत भाषण मे सबसे पहले महाविद्यालय के
प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान ने कहा कलाम साहब की जिन्दगी ही हमारे लिए
प्रेरणास्रोत है उनके काय॔ को हमेशा याद रखा जाएगा सभी अतिथियों का स्वागत
भी किया।
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश
सिंह मुम्बई उद्योगपति कहा की भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न ने
देश की अखंडता को बनाए रखने तथा देश के युवाओं के लिए अदम्य साहस के
प्रेरणा स्रोत के रूप मे काम किया देश ने उनको मिसाइल मैन कहा गया आप भी
उनके रास्ते पर चले और हमेशा कामयाब हो यही कालेज की खुशी यही देश का नाम
रौशन होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0
क्रीति सिंह पूव॔ कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय एव रक्षा विभाग वैज्ञानिक ने
कहा कलाम के साथ बीते अपने समय पर बच्चों के साथ की बात की एव कहा की पूर्व राष्ट्रपति के आदेशों का पालन कर युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका
रखे और रक्षा के क्षेत्र मे भी आगे कदम बढ़ाए।
महाविद्यालय
के प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया प्रथम
सत्र मे ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के
वत॔मान समन्वयक डा राकेश यादव एवं पूव॔ समन्वयक डा0 हसीन खान के भी अपनें
अपने विचार व्यक्त किए।
प्रथम सत्र मे ही
महाविद्यालय के पाँच विषयों मे महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह पूव॔चाल
विश्वविद्यालय मे चयनित छात्र छात्राओं को मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले
छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य एव मुख्य अतिथि द्रारा सम्मान
किया गया।
इस काय॔क्रम मे वक्ताओं एवं
प्रतिभागियों मे मुख्य रूप से रक्षा अध्ययन के विभागाध्यक्ष डा शाहनवाज
खान, डा कमरूद्दीन शेख़,डा विजय कुमार सिंह (महामंत्री शिक्षक संघ) ,
अरविंद सिंह, राकेश श्रीवास्तव ( अध्यक्ष कम॔चारी संघ) आदि उपस्थित रहे।
प्रथम
सत्र के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों को
अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया काय॔कम का संचालन
काय॔क्रम आयोजन सचिव डाँ अजय विक्रम सिंह ने किया
द्रितीय
सत्र ( टेक्रिनकल सत्र)मे बतौर अतिथि डा पी सी विश्वकर्मा, डा अभिषेक (जे
एन यू),डा मधुलिका सिंह(टी डी कालेज ) डा के के सिंह, डा जितेन्द्र कुमार
(गोरखपुर विश्वविद्यालय) डा राकेश कुमार बिन्द, डा निलेश सिंह, डा अच॔ना
सिंह,डा जीवन यादव, उपस्थिति रहे सेमिनार मे 25 प्रतिभागियों ने डा कलाम एक
अदम्य साहस ने अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
इस
मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण डा राकेश कुमार बिन्द,डा यू पी
सिंह,डा सवेन्द्र विक्रम सिंह,डा सतीश दुबे,डा मयंक सिंह,डा ज्ञान राज,डा
कमलेश यादव,डा प्रेमलता गिरि,डा शाहिदा परवीन,डा ममता सिंह, डा अभिषेक
श्रीवास्तव, अहमद अब्बास खान समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहे।

