जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

 जौनपुर।  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज कलेक्टेªट सभागार में मा. सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पीडी अरविन्द सिंह ने 03 मई 2018 की बैठक एवं उसकी परिपालन आख्या सदन में प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु कुल लक्षित 04 सड़क लम्बाई 11.42 किलों मीटर के सापेक्ष मानक एवं विशिष्टियों के अनुरुप कार्य कराते हुए माह जुलाई 2018 तक 04 सड़के लम्बाई 11.42 कि.मी. पूर्ण कर लिया गया है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्वावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में वार्षिक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वार्षिक सत्यापन में 8391 पेंशनर मृतक एवं 399 पेंशनर अपात्र पाये गये है जिनके सापेक्ष 4901 नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति समिति से कराने के उपरान्त अन्तिम रुप से वृद्धावस्था पेंशन के पोर्टल पर फ्रीज कर दिया गया है, जिसका भुगतान पी.एफ.एम.एस. साफ्टवेयर प्रणाली द्वारा शासन से सीधे प्रेषित किया जाना है एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 में वृद्वावस्था पेंशन के 840809 लाभार्थियों को प्रथम त्रैमासिक किश्त रु0 1038.77 लाख पी.एफ.एम.एस. साफ्टवेयर प्रणाली द्वारा शासन से सीधे प्रेषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव को गांवों में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार, इस योजना के बारे में आमजनमानस को बताने एवं कैम्प लगाकर लाभान्वित करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में रु0 230.00 लाख का धनाबंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 178 लाभार्थियों को स्वीकृत कराकर रु0 30000.00 प्रति लाभार्थी की दर से उनके बैंक खाते में अनुदान की धनराशि प्राप्त करायी जा चुकी है, अवशेष लाभार्थियों का पी.एफ.एम.एस. रेस्पांस प्राप्त हुआ है, जिसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। भौतिक सत्यापन प्राप्त होने पर पात्रता के आधार पर स्वीकृति की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित कर दी जायेगी। मा. विधायक मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल ने सुझाव देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ की सुविधा प्रदान करने के साथ ही विधवा पेंशन का फार्म भी भरा दिया जाय। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन को पत्र लिखा जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 1628 आवास यथा-नगर पंचायत जफराबाद के 189/नगर पंचायत केराकत के 185/नगर पंचायत खेतासराय के 211/नगर पालिका परिषद शाहगंज जौनपुर के 121/नगर पालिका परिषद जौनपुर के 228/नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के 134 तथा नगर पंचायत बदलापुर के 127 लाभार्थियों का आवास शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत 1628 आवासों के सापेक्ष 1161 लाभार्थियों का जियों टैगिंग का कार्य हो चुका है तथा 659 लाभार्थियों से आवास के ग्राउण्डिंग का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है शेष लाभार्थियों के जियों टैगिंग एवं ग्राउण्डिंग का कार्य प्रगति पर है। इसीप्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी-2017), एकीकृत जल संचय परियोजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान एवं मीड-डे-मिल योजना जनपद में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार एवं साप्ताहिक आहार विद्यालय में दिया जा रहा है, एकीकृत बाल विकास योजना (आई.सी.डी.एस.) जनपद में 2016-17 में लक्षित 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ 107 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो गया है। अनुपूरक पुष्टाहार उपलब्ध रहने पर लाभार्थियों को वितरण किया जाता है जनपद में कुल 5321 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जिसमें 558 के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र है। विधायक मुंगराबादशाहपुर ने कहा कि ब्लाक सुजानगंज के नगौली गांव में आराजकत्तवों द्वारा शौचालय बनने नही दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने डी.पी.आर.ओ. सभाजीत पाण्डेय को स्वयं अपनी देख-रेख में कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पी.डी. को निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों पर क्या कार्यवाही की गयी है रिपोर्ट दे। सांसद ने सीएमओ डा. रामजी पाण्डेय को कुत्ते काटने की दवा की उपलब्धता की जानकारी लिया। इस अवसर पर सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल, मा. राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, भागवत प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य प्रतिनिधि सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरस यादव  सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 8440975732025230810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item