गृहस्थी के सामान के साथ ही उड़ाई बोलेरो
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_208.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दियावा नाथ मंदिर के पास दुकान के सामने खड़ी बुलेरो चोर उठा ले गए। उधर सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गाँव में सेंधमारी कर घर गृहस्थी का सामान उठा ले गए हैं।
चक दुबान (दियावा)गाव निवासी रमाकांत दुबे दियावा नाथ मंदिर के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं।रात में उनके दुकान के सामने बुलेरो खड़ी थी। वे दुकान के बरामदे में लेटे थे।अचानक दो युवक आये और गाडी का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और वाहन स्टार्ट कर गाड़ी आगे बढ़ा दिया।रमाकांत बरामदे से उठकर जबतक कुछ समझ पाते तब तक वाहन आखों से ओझल हो गया।मामले की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर लिखकर दी है। उधर सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गाव निवासी राजेन्द्र कनौजिया के घर में सेंध लगा कर चोर अंदर घुस गये।घर में रखा पीतल का वर्तन ,बॉक्स में रखा जेवर व अन्य सामान उठा ले गए।सुबह घटना की जानकारी होने के बाद गरीब परिवार के लोग परेशान हो गए।सीवान में उनका टूटा हुआ बॉक्स मिला । उसमे रखा कपड़ा और आभूषण गायब था।घटना की सूचना लिखित रूप से पुलिस को दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चक दुबान (दियावा)गाव निवासी रमाकांत दुबे दियावा नाथ मंदिर के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं।रात में उनके दुकान के सामने बुलेरो खड़ी थी। वे दुकान के बरामदे में लेटे थे।अचानक दो युवक आये और गाडी का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और वाहन स्टार्ट कर गाड़ी आगे बढ़ा दिया।रमाकांत बरामदे से उठकर जबतक कुछ समझ पाते तब तक वाहन आखों से ओझल हो गया।मामले की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर लिखकर दी है। उधर सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गाव निवासी राजेन्द्र कनौजिया के घर में सेंध लगा कर चोर अंदर घुस गये।घर में रखा पीतल का वर्तन ,बॉक्स में रखा जेवर व अन्य सामान उठा ले गए।सुबह घटना की जानकारी होने के बाद गरीब परिवार के लोग परेशान हो गए।सीवान में उनका टूटा हुआ बॉक्स मिला । उसमे रखा कपड़ा और आभूषण गायब था।घटना की सूचना लिखित रूप से पुलिस को दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

