दैवीय ज्ञान रथ का संचालन

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गायत्री प्रज्ञा मण्डल जज कालोनी के प्रांगण में भारतीय संस्कृति के प्रतीक, ऋगवेद, सामवेद, यजूर्वेद एवं अथर्ववेद, उपनिषदों एवं पुराणों तथा शान्तिकुन्ज हरिद्वार से मुद्रित विभिन्न साहित्य को जनज न तक पहंुचाने के उद्देश्य से एक दैवीय ज्ञान रथ का संचालन हुआ हैै। उक्त ज्ञान रथ का शुभारंभ करतें हुए प्रज्ञामण्डल के संचालक देश बन्धु पदमाकर मिश्र ने कहा कि रथ के संचालन का उद्देश्य आधुनिक विलासितापूर्ण वैज्ञानिक संस्कृति जीवन शैली का विकास है और वास्तव में मन की शान्ति एवं सन्तोष की भावना के बिना भौतिक साधनों से लाभ प्राप्त करना भी असंभव है। उन्होने कहा कि उक्त रथ जिले के जिले के सभी प्रमुख स्थानों तथा ग्रामीण अंचलों में साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु ले जाया जायेगा। ऐसे श्रद्धालु जो सभी प्रकार के नशों से मुक्त हैं वाहन चलाने के कार्य में कुशल है उन्हे वाहन संचालन हेतु आवाहन किया। इस अवसर पर निर्मला राय, गायत्री राय, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, धर्मादेवी, शैलबाला सिंह, घनश्याम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related

news 2025295656586679055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item