45 लाख की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के आबकारी विभाग तथा पुलिस ने 45 लाख की अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह  व आबकारी निरीक्षक बदलापुर प्रशान्त सिंह व आबकारी निरीक्षक शाहगंज प्रदीप मिश्र   कुशहा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक ट्रक कुछ समय पूर्व   गया है तत्काल गाडियो की हेड लाइट में देखा गया तो मिश्रौली भट्ठा के पास एक ट्रक खडा है जिसके पीछे से कुछ लोग सामान उतार रहे है पुलिस की गाडियो को देखकर सड़क से दाहिने बाये भागने लगे तथा ट्रक चालक ट्रक स्टार्ट करने लगा जिसे घेरकर मौके पर पकड़ लिया । जसवन्त सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी 125 साजिदनगर इंदौर मध्य प्रदेश ने बताया कि मेरे मालिक ने इस ट्रक को माल सहित यहाँ पहुचाने के लिए भेजा है ट्रक के पीछे खोलकर देखा गया तो ट्रक  में बाम्बे स्पेशल व्हिस्की लदी है । मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षकों ने बताया कि यह मध्य प्रदेश में बनी है तथा अरूणाचल प्रदेश के लिए भेजा गया था परन्तु चालक द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर यहा पर बिक्री हेतु उतारा जा रहा था ट्रक मे लदी शराब की गिनती की गयी तो कुल 948 पेटी शराब , प्रत्येक पेटी में 48 शीशी   जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख 50 हजार है। ट्रक व शराब को कब्जा में लेकर पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गई।

Related

news 5801403677344824610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item