युवक के हत्यारों का दूसरे दिन सूराग नहीं
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_833.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के राजा बाजार में सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों द्धारा एक युवक को सीने में सटाकर गोली मार कर हत्या करने वालों तक पुलिस दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं पहुंच सकी। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव निवासी 22 वर्षीय पोलार यादव उर्फ विशाल यादव अपने ननिहाल छूंछा में रहता था। किसी कार्य से राजा बाजार आया हुआ था। पहले से ही उसकी ताक में बाइक से पीछा कर रहे हौसलाबुलंद बदमाशों ने उसे अकेला पाकर उसके सीने में असलहा सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
