दबंगो ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, दोनों की हालत नाजुक ,वाराणसी रेफर
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_215.html
जलालपुर ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में शुक्रवार की रात में गांव
के ही कुछ दबंगो दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया
जिससे दो दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों
ने दोनों को दोनो समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले आए जहां पर प्राथमिक
उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर
दिया। जिला अस्पताल जाने के बाद वहां के डॉक्टरो ने दोनो की गम्भीरावस्था के
देखते हुये वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों को वाराणसी के
ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोप
है कि दरवेशपुर गांव निवासी अजीज पुत्र रफीक उम्र 16 वर्ष तथा उसका चचेरा
भाई आजाद पुत्र हबीब उम्र 14 वर्ष दोनों घर से रात करीब 8 बजे कुछ सामान
लेने जा रहे थे कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे परदुम कुमार
तथा करण कुमार के अलावा चार अज्ञात लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया
.,चाकू दोनो के पेट,पीठ,सीने,सहित अन्य कई जगहों पर लगी हुए हैं।
पुलिस
सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है
घटना का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ था।इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है
