स्व. फेरूराम पाल की मूर्ति का हुआ अनावरण
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_103.html
जौनपुर।
नगर के कन्हईपुर वन विहार रोड स्थित अहिल्याबाई पाल उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक स्व. फेरूराम पाल की मूर्ति अनावरण
कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कार्यकताओं और विद्यालय की टीम को
सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व
चेयरमैन प्रो. परशुराम पाल (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने सभी को स्मृति चिंह
देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग ऐसे ही
समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक
स्व. फेरूराम पाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तुत रूप
से प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका सीहीपुर अमरावती देवी ने मुख्य अतिथि को
बुकें भेेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसूखा राम पाल ने किया। संचालन
लाल प्रकाश पाल एडवोकेट ने किया। इसके पहले नईगंज स्थित पशु चिकित्सक डा.
रणजीत पाल के आवास पर मुख्य अतिथि प्रो. परशुराम पाल का सपा के पूर्व
जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, प्रबंधक मंसूखाराम पाल, प्रनाधाचार्य राजेंद्र
प्रसाद पाल, लाल प्रकाश पाल, विजय राज पाल, लाल प्रकाश पाल एडवोकेट आदि पाल
समाज के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व बुकें भेंट कर स्वागत किया।
इस
अवसर पर डा. रणजीत पाल, विजय पाल, दिनेश पाल, विपुल पाल, जयप्रकाश पाल,
कमलेश पाल, रमेश पाल, शैलेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल, विनोद पाल, राजेश
कन्नौजिया, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, अनिल दूबे, सुबाष पाल, राज नारायण पाल,
विजय प्रकाश सिंह, एखलाक अहमद, मुन्नी लाल पाल, डा. आरपी यादव, सुशील
उपाध्याय, शैलेंद्र चतुर्वेदी, विजय रघुवंशी, विनीत, राजनाथ, विशाल, विपिन,
राहुल, प्रियंका पाल, रिंकी पाल आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेंद्र
प्रसाद पाल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

