करंट से किशोर की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_452.html
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में शुक्रवार की रात नाना की तेरहवीं में आयी युवती की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। क्षेत्र में इटौरी गांव में राधेश्याम सिंह की तेरहवीं में शामिल होने सिकरारा थाना क्षेत्र की बरईपार गांव निवासी पिंकी सिंह 14 वर्ष जो दिव्यांग थी, आई थी। वह शौच के लिए बाहर निकली थी। घर के सामने पोल की न्यूटन लगी थी। वह उसी पर गिर गयी जिससे बिजली का करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
