सेंध काटकर कर दो लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_279.html
चोरो ने माल पर किया हाथ साफ
जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में परिजनों को महाराष्ट्र जाने का लाभ उठाते हुए घर में रखें सामानों पर चोरो नें हाथ साफ कर दिया। परिजन वापस घर आए तो चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्हें ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे बिखरे हुए सामानों का वीडियो बनाकर चोरी गई समान का तहरीर लेकर करवाई का आश्वासन दिया है। बताते ही कोतवालपुर गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी देवेंद्र कुमार बिमारी की वजह से महाराष्ट्र गई हुई थी चार मांह बाद जब वह घर वापस आई तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा कमरे रखा जेवरात टेबल फैन पीतल हंडा,परात दो बोरा गेहूँ गायब था ।
सेंध काटकर कर दो लाख की चोरी
जौनपुर। केराकत थाना अंतर्गत सरकी चैकी के पेसारा ग्राम में चोरों ने सेंधकाट कर 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताते हैं कि लाल चंद चैहान की पत्नी पार्वती का पक्का मकान ग्राम में स्थित है। चोर रात्रि को मकान के पीछे से सेंध काटकर दो लाख का सामान लेकर चंपत हो गए, पहले चोरों ने सेंध काटा तो वह भूसे वाले कमरे में चले गए। फिर दूसरी बार दूसरे कमरे का सेंध काटा तो स्टोर रूम में पहुंच गए हैं। तीसरी बार सेंध काटा तो घर में रखे अनाज वाले कमरे जोकी ड्रम में रखे हुए थे नहीं घुस पाए पुनः प्रयास करते हुए चोरों बार मे चैथे कमरे में सेंध काटा तो घर में रखें कीमती सामानों के कमरे में पहुंच गए। जहां से दो बक्से एक अटैची में रखा आठ हजार नगदी समेत एक जोड़ी सोने कनफूल, दो सोने लॉकेट, एक जोड़ी झुमका, चांदी का एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैजनी, एक जोड़ी हाथ मेहंदी व 20 कीमती साड़ियां लेकर निकल लिए। लालचंद चैहान व उनका पुत्र दिल्ली रहकर नौकरी करते है जबकि लालचंद की पत्नी व पुत्र वधु घर पर रहते है, लालचंद की पत्नी व उनकी पुत्रवधू मकान के बाहर ही करकट सेड में सोए हुए थे , शनिवार को सुबह होने पर इसकी जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर सरकी चैकी पुलिस व 100 नंबर पुलिस पहुंच देखा की मकान के पश्चिम तरफ खेत में ले जाकर बक्से तोड़े गए थे।
जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में परिजनों को महाराष्ट्र जाने का लाभ उठाते हुए घर में रखें सामानों पर चोरो नें हाथ साफ कर दिया। परिजन वापस घर आए तो चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्हें ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे बिखरे हुए सामानों का वीडियो बनाकर चोरी गई समान का तहरीर लेकर करवाई का आश्वासन दिया है। बताते ही कोतवालपुर गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी देवेंद्र कुमार बिमारी की वजह से महाराष्ट्र गई हुई थी चार मांह बाद जब वह घर वापस आई तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा कमरे रखा जेवरात टेबल फैन पीतल हंडा,परात दो बोरा गेहूँ गायब था ।
सेंध काटकर कर दो लाख की चोरी
जौनपुर। केराकत थाना अंतर्गत सरकी चैकी के पेसारा ग्राम में चोरों ने सेंधकाट कर 2 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताते हैं कि लाल चंद चैहान की पत्नी पार्वती का पक्का मकान ग्राम में स्थित है। चोर रात्रि को मकान के पीछे से सेंध काटकर दो लाख का सामान लेकर चंपत हो गए, पहले चोरों ने सेंध काटा तो वह भूसे वाले कमरे में चले गए। फिर दूसरी बार दूसरे कमरे का सेंध काटा तो स्टोर रूम में पहुंच गए हैं। तीसरी बार सेंध काटा तो घर में रखे अनाज वाले कमरे जोकी ड्रम में रखे हुए थे नहीं घुस पाए पुनः प्रयास करते हुए चोरों बार मे चैथे कमरे में सेंध काटा तो घर में रखें कीमती सामानों के कमरे में पहुंच गए। जहां से दो बक्से एक अटैची में रखा आठ हजार नगदी समेत एक जोड़ी सोने कनफूल, दो सोने लॉकेट, एक जोड़ी झुमका, चांदी का एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैजनी, एक जोड़ी हाथ मेहंदी व 20 कीमती साड़ियां लेकर निकल लिए। लालचंद चैहान व उनका पुत्र दिल्ली रहकर नौकरी करते है जबकि लालचंद की पत्नी व पुत्र वधु घर पर रहते है, लालचंद की पत्नी व उनकी पुत्रवधू मकान के बाहर ही करकट सेड में सोए हुए थे , शनिवार को सुबह होने पर इसकी जानकारी होते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर सरकी चैकी पुलिस व 100 नंबर पुलिस पहुंच देखा की मकान के पश्चिम तरफ खेत में ले जाकर बक्से तोड़े गए थे।

