चौथे दिन दर्शन को उमड़ी भीड़

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन शनिवार को देवी मां के दर्शन को मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ रही। शीतला धाम चौकिया में भोर से दर्शन के लिए महिला व पुरुष की लंबी कतार लग गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। वहीं कमेटी के सदस्य भी भक्तों की सुविधाओं के लिए पूरी तरह से तत्पर थे। महिला व पुरुष सदस्य परिवार के साथ जाकर मंदिर के अंदर मां के स्वरूप का दर्शन किए। साथ ही पूजन अर्चन किए। मां शारदा शक्ति पीठ पर भी तड़के से ही पूजन का कार्यक्रम चला। मंदिरों में पाठ भी होता रहा। मां के पूजन के लिए घर-घर कलश स्थापना करने के बाद चैथे दिन भी मां की स्तुति के बाद पाठ हुआ। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में देवी मां की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए पंडालों में भारी भीड़ रही। 

Related

news 2671190445858831725

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item