पीड़िता से सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_988.html
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बहरी गांव में स्थित ससुराल पक्ष के शराबी पति की शिकायत कर कल रात 9 बजे घर लौट रही मंजू देवी पुत्री कमलाशंकर चौरसिया निवासी कटवार थाना बरसठी को पति के दबंग साथियों ने थाने से थोड़ी दूर पर बोलोरो से घर लौट रही मंजू देवी के पिता एवं भाई को बुरी तरह से पीटा। जेब में रखे रूपये भी लूट लिया। दबंगो का मन इससे भी नहीं भरा तो बोलोरो का शीशा ़फोड़ दिया और मंजू देवी को बोलोरो से कुछ दूर उठाकर ले जाकर बालात्कार का भी प्रयास किया। पिता के मौके पर पहुंच जाने पर उसकी इज्जत बच सकी। लेकिन दबंग उसके दुधमुंहे बच्चे का अपहरण कर उठा ले गये। पीड़िता जब थाने पर पुनः लूट, बालात्कार एवं अपहरण के प्रयास का तहरीर लेकर 10 बजे रात पहुंची तब दरोगा विनोद यादव ने कहा तहरीर बदल दो तो मुकदमा लिख दूंगा। नहीं तो भाग जाओ। पीड़ित कई घण्टे तक थाने पर बैठा रहा। आखिरकार नेवढ़िया पुलिस ने पीड़ित मंजू देवी से दुष्कर्म के प्रयास एवं अपहरण की तहरीर को जबरदस्ती बदलवाकर दूसरी तहरीर पर पांच नामजद एक अज्ञात के खिलाफ 323, 504, 423, 341, 354, 427, 147 का मुकदमा दर्ज कर अपना जान छुड़ा लिया। लेकिन अपहृत बच्चे को खोजने से इनकार कर दिया।
